नोएडा, जनवरी 25 -- ग्रेटर नोएडा। बिसरख कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक के मोबाइल और रुपए चोरी हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है। शाहबेरी निवासी रितिक कुमार साई गार्डन में संचालित अकरम फर्नीचर हाउस में कामगार है। 19 जनवरी की रात ड्यूटी समाप्त कर वह परिसर में ही सो गया। अगली सुबह उठा तो उसके दो मोबाइल फोन, आठ हजार रुपए और लकड़ी काटने वाली कटर मशीन चोरी होने की जानकारी हुई। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...