श्रावस्ती, सितम्बर 11 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सोते समय सांप ने एक महिला के गले में लिपट गया और काट लिया। महिला के चीखने पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह सांप को अलग किया और आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के मुराउनपुरवा गांव निवासी सुनीता देवी (40) पत्नी राजकरन बुधवार रात अपने कमरे में सो रही थी। इस दौरान एक सांप रेंगते हुए कमरे में पहुंच गया और चारपाई पर चढ़ गया। जिसके बाद सांप सुनीता के गले में लिपट गया। इस दौरान उसकी आंख खुल गई और वह जोर जोर से चीखने लगी। चीखने की आवाज सुनकर परिवार के लोग जग गए और भागकर कमरे में पहुंचे। जहां सांप सुनीता के गले में लिपटा हुआ। परिजन महिला के गले से सांप को छुड़ाने लगे तभी सांप ने गले में डस लिया। परिजनों ने किसी तरह सांप को अलग किया और आनन ...