प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- लालंगज। घर के अंदर सो रहे गांव के पूर्व प्रधान पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में गम्भीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लालंगज कोतवाली क्षेत्र के बीरसिंहपुर के 58 वर्षीय पूर्व प्रधान रामजस सरोज मंगलवार रात लगभग 12 बजे घर के अंदर चैनल लगाकर सो रहे थे। आरोप है कि इसी बीच गांव के ही दो युवकों ने चैनल बाहर से खींचकर अंदर जाकर सो रहे पूर्व प्रधान के गले पर चाकू से प्रहार कर दिया। शोर शराबा सुनकर परिजनों के साथ आसपास के लोग दौड़े तो आरोपी मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को ट्रामा सेंटर ले गए जहां से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ फिर प्रयागराज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी...