हाथरस, जून 19 -- हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव रूद्रपुर में छह साल के बच्चे की अचानक से सोते वक्त हालत बिगड़ गई। यह देख परिजन घबरा गए और उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। कोतवाली हाथरस जंक्शन के गांव रूद्रपुर निवासी किशोरीलाल के छह साल का बेटा पंकज सो रहा था। इसी दौरान सुबह के वक्त करीब पौने चार बजे उसकी एकदम से बिगड़ गई और वह देखते ही देखते अचेत हो गया। यह देख परिजनों के होश उड़ गए। बच्चे को आवाज लगाई तो उसने उत्तर नहीं दिया। परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डॉक्टर ने उसे देखा और मृत घोषित कर दिया। इस बात की जानकारी होने पर परिजन रोने-बिलखने लगे और फिर शव लेकर घर चले गए। बच्चे की मौत से परिवार में मातम छा गया।

ह...