संभल, मई 15 -- थाना बनियाठेर के गांव जनेटा में मंगलवार की रात परिजन सोते रहे। चोर नकब लगाकर छह लाख के जेवर समेत करीब सात लाख की चोरी कर ले गए। चोरी की जानकारी सुबह उस समय हुई, जब लोग सोकर उठे। पुलिस ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। गृहस्वामी ने चोरी की तहरीर थाने में दी है। गांव जनेटा निवासी आमिर रजा पुत्र नसरूददीन मंगलवार की रात अपने घर के आंगन में सो रहा था। चोरों ने रात में किसी समय घर के पीछे से कमरे में नकब लगा लिया और अंदर घुस गए। चोरी की जानकारी सुबह पांच बजे उस समय हुई जब परिजन सोकर उठे। आमिर रजा जब कमरे में पहुंचा तो दीवार में नकब लगा हुआ था और सारा सामान फैला पड़ा था। अलमारी के ताले भी टूटे पड़े हुए थे। इसके बाद आमिर रजा ने चोरी गए सामान की जानकारी ली। चोर आमिर के घर से अलमारी में रखे सोने के दो हार, एक तोले की झुमकी, आधा तोल...