हाथरस, जून 5 -- हाथरस। शहर से सटे गांव परताप में चोरों ने घर साफ कर दिया। परिवार के लोग सोते रहे और नगदी व आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह घर में चोरी की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना को लेकर आस-पास के लोगों से पूछताछ की। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के गांव परताप निवासी प्रमोद कुमार श्रोती एक घी की फैक्ट्री में काम करते थे, लेकिन कुछ समय से वह बीमार चल रहे हैं। जिसके कारण घर पर ही हैं। मंगलवार-बुधवार की रात को गर्मी अधिक होने के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर जोर सो गए। इसी बात का फायदा उठाते हुए चोर दरवाजे के ऊपरी खाली हिस्से में से घर के अंदर दाखिल हो गए। बदमाश प्रमोद कुमार श्रोती के घर से डेढ़ लाख रुपए की नकदी और लाखों रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के सदस्य छत से नीचे उत...