गंगापार, दिसम्बर 25 -- घूरपुर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद की रंजिश को लेकर गुरुवार भोर में सो रहे युवक पर लोहे की रॉड और डंडे से जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मामला घूरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बुदावां मजरा जयपाल का पूरा का है। पीड़ित सुनील कुमार पटेल और उनके बड़े भाई के बीच कई वर्षों से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। पीड़ित की पत्नी सत्योरानी ने घूरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...