देहरादून, दिसम्बर 18 -- देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। परिवार सोता रहा और चोर घर खंगाल ले गए। घटना कैंट कोतवाली क्षेत्र के जैंतनवाला, घंघोड़ा में हुई। शिकायत पर कैंट कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कैंट केके लुंठी ने बताया कि सोनिया पत्नी राहुल निवासी जैंतनवाला ने तहरीर दी। बताया कि परिवार के सदस्य 14 दिसंबर की सुबह छह बजे सोकर उठे। इस दौरान देखा घर का सामान बिखरा पड़ा था। चोर घर के एक कमरे की अलमारी में रखी सोने की नथ, मांग टीका, झुमकी, चांदी की पायल और 15 हजार रुपये नगदी चुराकर ले गए। परिवार का कहना है कि घटना रात 12 बजे से पांच बजे के बीच हुई। इंस्पेक्टर लुंठी ने बताया कि चोरी को लेकर मंगलवार को तहरीर दी गई। जिस पर बुधवार को केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...