बांदा, जुलाई 7 -- बांदा। संवाददाता परिवार के सदस्य नीचे के मंजिल के कमरों में सोए रहे। ऊपर की मंजिल के कमरे का ताला तोड़ चोर अलमारी में रखी नकदी और जेवर पार कर ले गए। चिल्ला थानाक्षेत्र के बरेठीकलां निवासी माया देवी पत्नी श्रीराम बिहारी श्रीवास के मुताबिक, रात के समय परिवार के सभी लोग खाना पीना खाकर घर के नीचे वाले कमरे में सोए थे। घर के ऊपर बने कमरे में अलमारी रखी है, जिसमें देवरानी रामसखी पत्नी श्री अजय श्रीवास का सामान रखा था। सुबह करीब पांच बजे पड़ोसन विजय कान्त द्विवेदी की पत्नी ने आकर बताया कि तुम्हारे घर के ऊपरवाले कमरे का दरवाजा खुला है। हम लोगों ने जाकर देखा तो कमरे का ताला टूटा हुआ था। अंदर रखी अलमारी का लाक तोड़कर उससे देवरानी के 20 हजार रुपये नगद और जेवरात गायब थे। पीड़िता की तहरीर पर चिल्ला थाना में अज्ञात के खिलाफ चोरी की रि...