पीलीभीत, अगस्त 7 -- बारिश रुकी तो अब परेशानियों का अलग मंजर सामने आने लगा है। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गांव में बारिश के बीच खपरैल अचानक से भर भराकर गिरने लगी। इससे घर में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। किसी तरह से परिवार के लोगों ने अपनी जान को बचाया। घटना में गृहस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेजा गया है। सुबह जानकारी होने पर एसडीएम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर के रहने वाले मोहनलाल मंगलवार की रात परिवार के साथ खाना खाकर सो गए। उनका घर खपरैलनुमा है। रात करीब तीन बजे अचानक से बारिश के बीच खपरैल भर भराकर गिरने लगी। इससे परिवार के लोग जाग गए और चीख पुकार शुरु हो गई। खपरैल गिरने से इसकी चपेट में आकर मोहनलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि परिवार में मौजूद पुत्र और पुत्रियां ब...