भदोही, नवम्बर 27 -- औराई, हिन्दुस्तान संवाद। केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरुवार को कैरियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस सेल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से कार्यक्रम किया गया। फाइनेंशियल लिटरेसी एवं इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम में जानकारियां दी गईं। कार्यक्रम भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के सहयोग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डा. अजीत कुमार मौर्य ने छात्राओं को वित्तीय साक्षरता, सुरक्षित निवेश, डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा, धन प्रबंधन तथा निवेश के विभिन्न साधनों से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारियां दीं। छात्राओं को वित्तीय धोखाधड़ी से बचने एवं सही निवेश की दिशा चुनने के प्रभावी तरीके भी बताए। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत कैरियर काउंसिलिंग एंड गाइडेंस सेल के प्रभारी डॉ. अमरनाथ जैन ने स्वागत भाषण एवं कार्यक्र...