मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- पड़री। विकास खंड पहाड़ी के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरपुरा में शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वामी गोविंदाश्रम बालिका इंटर कॉलेज पैड़ापुर की राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त प्रधानाचार्या डॉ. स्नेहलता द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि में खंड विकास अधिकारी पहाड़ी बबिता सिंह रही। मुख्य अतिथि ने छात्र-छात्राओं की ओर से लगाए गए विभिन्न प्रकार के स्टॉल को देखा। साथ ही विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर को बेहतर बनाने के लिए सुझाव देते हुए कहा और सोच बदलो भविष्य बदलो, सपने चुनो राह बनाओ के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रो. बी सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवमणि दुबे, जीएचएस भरपुरा की प्रधानाध्यापक निशा सिंह,जीएचएस तोसवां प्रधानाध्यापक सुमित कुमार शर्मा, अर्चना शर्मा, म...