बुलंदशहर, अगस्त 18 -- जहांगीराबाद के गांव सांखनी में अल्लाह के प्यारे नबी हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में सोगवारों ने चेहल्लुम का जुलूस निकालकर रंजोगम में मातम कर अपने शरीर को लहूलुहान किया। शनिवार को जहांगीराबाद में सोगवारों ने अंजुमन हुसैनी व अंजुमन आले अतहर के तत्वाधान मे चेहल्लुम का जुलूस निकाला जो मोहल्ला नूरवफ़ान से शुरू होकर मोहल्ला कायस्थवाडा अंसारी रोड़, सब्ज़ीमंडी होता हुआ घासमंडी स्थित इमाम बाड़ा पहुंच कर समाप्त हुआ। जुलूस में अजादार नोहे खानी पढ़ते जा रहे थे और ताज़िया, अलम सद्दे साथ चल रहे थे। जुलूस की शांति व्यवस्था बनाने के लिए कस्बा चौकी प्रभारी दीपक चाहर पुलिस बल के साथ तैनात रहे और शरारती तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखी। सभासद सुल्तान अंसारी, अब्बास अंसारी, सईद अब्बासी, परवेज आलम,खालिद मुस्तुफा, नवे...