समस्तीपुर, अप्रैल 25 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के भुसवर पंचायत के वार्ड 10 पासवान चौक के नजदीक बने सोख्ता में डूब जाने से एक बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची की पहचान वार्ड के ही अजय कुमार पासवान व कुमारी आंचल की पुत्री अनुष्का कुमारी उम्र 15 माह के रूप में की गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि निजी सोख्ता में खेलते-खेलते बच्ची अचानक लुढ़क गई। जब बच्ची के परिजनों के द्वारा उसकी खोजबीन किया गया तो बच्ची के शव पानी में उपलाता हुआ मिला। आनन-फानन में बच्ची को पानी से निकाल कर उसे दलसिंहसराय के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकत्सिकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बच्ची की माता पिता सहित अन्य परिजनों तथा सगे संबंधियों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...