गया, फरवरी 15 -- प्रखंड के आदर्श पंचायत देवनिया के सोखया गांव में शनिवार को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान आसपास की महिलाओं ने बगल की नदी से जल लेकर कलश यात्रा निकाली। भक्तिमय गीतों के साथ निकली कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। यात्रा के दौरान भक्त जनों का उत्साह देखते ही बन रहा था। कलश यात्रा प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के समीप पहुंचकर संपन्न हो गई। बाद में रात्रि पहर में कथा वाचकों द्वारा भक्तिमय कथा का प्रवचन भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...