साहिबगंज, नवम्बर 2 -- साहिबगंज। साहिबगंज ओल्ड जेवेरियन्स एसोसिएशन(सोक्सा) की ओर से रविवार को शहर के सेंट जेवियर्स स्कूल (अंग्रेजी) में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. दिवेश कुमार शामिल हुए। मौके पर स्कूल के 25 शिक्षकों व गैरशिक्षण कर्मचारियों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। शिविर में सूर्या सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के सौजन्य से मुख्य रूप से रक्तचाप, हीमोग्लोबिन व लिपिड प्रोफाइल आदि जांच की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य स्कूल के शिक्षकों व कर्मियों के स्वास्थ्य की देखभाल और समाजसेवा की भावना को प्रोत्साहित करना था। मौके पर एचडीएफसी ईआरजीओ के प्रतिनिधि ने शिक्षकों व कर्मियों को समूह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी दी । उधर, सोक्सा टीम की देखरेख में सदर अस्पताल ...