महाराजगंज, अप्रैल 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। साहित्यिक संस्था स्पंदन के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी में कवि रामउजागर यादव ने जो भी लोग मुझे अपना समझते हैं...सुनाकर काव्य गोष्ठी का शुभारंभ किया। संजय कुमार चौरसिया ने मंजिल की तलाश में..., शशि कुमार वर्मा ने सोकर तुम कौन कहानी अपने जीवन की लिख पाओगे... सुनाया। संतोष कुमार श्रीवास्तव ने अंजुरी भर की योजना, घारी भर का पेट लाभार्थी के लिस्ट में हम हैं अप-टू-डेट...सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। कवि एस. कुमार ने बात जब बुजुर्गों की आती है, तो सबकी छाती फट जाती है..., तशरीफ खान ने घर को छोड़ घर की लक्ष्मी जा रही थी..., सुरेन्द्र पटेल ने दिव्यांश पाण्डेय ने तू किसी और ही दुनिया में मिली थी मुझसे...तू किसी और सितारे से चमक लाई थी...सुनाया। स्पंदन के संयोजक संतोष कुमार...