उन्नाव, जून 22 -- सोनिक। दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित आइसक्रीम कारखाने में काम करने वाला युवक रविवार सुबह सोकर उठा तो उसे हार्ट अटैक आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। इटावा थाना भरथना के सरैंया गांव के रहने वाले शोभाराम का तीस वर्षीय बेटा कमलेश उर्फ जनमेद दही थाना क्षेत्र के आवास विकास कालोनी स्थित एलआईसी आफिस के बगल में सोनू की आइसक्रीम कारखाने में काम करता था। शहर के पीताम्बर नगर मोहल्ला निवासी अपनी बड़ी बहन गीता के घर पर रहता था। अक़्सर काम के बाद कारखाने के बाहर बरामदे में ही सो जाया करता और सुबह उठकर आइसक्रीम बेचता था। शनिवार रात भी वह कारखाने के बाहर ही बरामदे में सोया गया था। रविवार सुबह उठकर शौचालय जाने के लिए जैसे ही वह बाहर निकला। तभी फिसल कर गिर गया। अचेत अवस्था में पड़ा देख लोगों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां...