श्रावस्ती, जून 3 -- इकौना, कटरा, संवाददाता। इकौना में तहसील अधिवक्ता संघ की ओर से 26वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सोमवार रात में तहसील परिसर में कवि सम्मेलन का आयोजन। जिसमें विभिन्न जनपदों से आए कवियों ने अपनी कविता से समां बांधा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे विधायक राम फेरन पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि रहे विधान परिषद सदस्य प्रज्ञा त्रिपाठी व इकौना एसडीएम ओम प्रकाश ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया। कवि सम्मेलन का आगाज लखनऊ से आई कवियत्री वंदना विशेष ने मां सरस्वती की वंदना से की। उन्होंने पढ़ा कि सत्य सनातन सद्गुण गाऊं मैया ऐसा वर देना, रस छंदो का सार अलौकिक भाव सृजन में भर देना। इसी तरह से कानपुर से आए कवि डा अरुण कुमार तिवारी ने पढ़ा कला के नाम पर कोरी करामातें नहीं करते, निजी स्व...