मोतिहारी, फरवरी 22 -- चिरैया, निज संवाददाता मोतिहारी -ढाका मुख्य पथ में मिश्रौलिया पेट्रोल पंप के पास स्थित मां भवानी आर ओ पानी प्लांट के एक कमरे में सोए व्यक्ति पर चाकू से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में हो रहा है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल रामायण कुमार(20) चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ़ा गांव निवासी प्रमोद राय का पुत्र है। घटना के दिन ही वह चंडीगढ़ से घर आया था तथा उक्त कमरे में अकेले सोया था। इसी क्रम में मध्य रात्रि में दो -तीन की संख्या में आए बदमाशों ने पहले बल्ब निकाल कर अंधेरा कर दिया। फिर चाकू से हमला कर पेट से लेकर सिर तक आठ जगह घोंप कर बुरी तरह घायल कर दिया। इसके बाद हमलावर आसानी से भाग गया। जानकारी देते हुए घायल के भाई ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि वह बारात में चला गया था। इसलिए उसका भाई ...