लखनऊ, जुलाई 19 -- सॉरी सर, जल्दी में हेलमेट लगाना भूल गये तो कोई बोला, अब बिना सीट बेल्ट गाड़ी नहीं चलाएंगे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने चेकिंग टीम को अर्दब में लेकर चालान काटने का विरोध किया। ऐसी बहुत सी सारी और नसीहतों का दौर चला शनिवार को 'नो-हेलमेट एवं सीट बेल्ट अभियान के दौरान चला। राजधानी में सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए परिवहन विभाग ने हजरतगंज में दो दिवसीय अभियान शुरू किया। आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस की संयुक्त टीम ने सुबह 10.30 बजे चेकिंग अभियान चलाया। अमन निशातगंज की ओर से चारबाग जा रहे थे। वह बुलेट से थे। उनकी बाइक संख्या यूपी 32 जेबी 3004 पर आगे नंबर प्लेट की जगह पुलिस लिखा था। अमन ने चेकिंग टीम को अर्दब में लेने का प्रयास किया, लेकिन जांच टीम के आगे उसकी एक नहीं ...