चम्पावत, फरवरी 3 -- सॉफ्ट टॉय बनाने के प्रशिक्षण का समापन हुआलोहाघाट। कृषि विज्ञान केंद्र में ब्रुक इंडिया के सहयोग से दस दिवसीय साफ्ट टॉय बनाने के प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण में राईकोट महर की 12 युवतियों ने हिस्सा लिया। सोमवार को वैज्ञानिक डॉ. अविकल कुमार ने प्रशिक्षण का समापन किया। ब्रुक इंडिया के क्षेत्रीय सहायक करन सिंह ने बताया कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। बताया कि बाजार में खिलौनों की काफी मांग है। जिससे भविष्य में महिलाएं स्वरोजगार कर आय अर्जित कर सकती हैं। गृह विज्ञान विशेषज्ञ गायत्री देवी ने प्रशिक्षणार्थियों को साफ्ट टॅाय की ड्राफ्टिंग और सिलाई करने की जानकारी दी। प्रशिक्षार्थियों के बनाए साफ्ट टॉय का प्रदर्शन किया। यहां डॉ. लीमा, बीपीएस धौनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...