अलीगढ़, अगस्त 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डाक विभाग में सॉफ्टवेयर अपडेट के कारण पांच हजार राखियां और पोस्ट अटक गई हैं। दो अगस्त को डाक विभाग का सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया था, जिस कारण तीन दिन तक पोस्ट नहीं हो सके। मंगलवार दोपहर के सर्वर चल गया पर धीमी गति से काम कर रहा है। डाक विभाग की ओर से सभी डाक घरों में पुराने सॉफ्टवेयर को खत्म कर नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किए जा रहे हैं। अलीगढ़ में दो अगस्त को नए साफ्टवेयर अपडेट किया गया था। इस वजह से दो अगस्त को काम नहीं हो सका। तीन अगस्त को भी डाक विभाग खुला तो सॉफ्टवेयर काम नहीं कर रहा था। यही हाल चार अगस्त को भी रहा। पांच अगस्त सुबह डाक विभाग खुला तो ग्राहकों की काउंटर पर भीड़ जुट गई। काम न होने की वजह से डाक ग्राहक परेशान हो उठे। उन्होंने वह मौजूद कर्मचारियों के सामने हंगामा भी किया। मंगलवार दोपहर...