गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित प्रधान डाकघर में संचालित आधार केंद्र के कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आने से सोमवार से आधार कार्ड बनवाने का काम ठप हो गया। सॉफ्टवेयर में आई से तकनीकी दिक्कत के कारण यहां आधार बनाने, अपडेट करने और संशोधन जैसी जरूरी सेवाएं प्रभावित रही। इससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर की सीनियर पोस्ट मास्टर चंचल ढाका ने बताया कि सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आ गई है। इससे आधार से संबंधी कोई भी कार्य नहीं हो पाया। इसे सही कराने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द आधार केंद्र पर सेवाएं सुचारू होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...