लखीमपुरखीरी, अगस्त 4 -- भाई बहन के अटूट प्रेम के त्योहार रक्षाबंधन जैसे अहम पर्व से पहले डाक सेवाओं का ठप हो जाना उपभोक्ताओं के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। शहर समेत ग्रामीण अंचलों के डाकघरों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी कामकाज ठप रहा। गोला उपडाकघर के काउंटरों पर आईटी 2.0 तकनीक लागू होने की सूचना शनिवार को चस्पा की गई थी, लेकिन तय समय गुजरने के बाद भी सेवाएं बहाल नहीं हो सकीं हैं। 9 अगस्त को रक्षाबंधन है, लेकिन डाकघर की सेवाएं ठप होने से बहनों की राखियां समय से भाइयों तक नहीं पहुंचएंगी। शनिवार और सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाएं डाकघर पहुंचीं, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। रजिस्ट्री, मनीआर्डर सहित अन्य जरूरी सेवाएं भी बाधित रहीं, जिससे उपभोक्ता खासे परेशान दिखे। गोला उपडाकघर के पोस्टमास्टर मुकेश यादव ने बताया कि आईटी 2.0 नया सॉ...