बोकारो, जून 3 -- जेईई एडवांस्ड में अखिल भारतीय स्तर पर 2020 वीं रैंक पाकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डीपीएस बोकारो के होनहार विद्यार्थी आरुष बनर्जी की दिली ख्वाहिश आगे चलकर एक सफल सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की है। उसने जेईई मेन के सेशन- 2 में 99.76 परसेंटाइल हासिल किया था। जेईई के लिए वह रोजाना 8-9 घंटे पढ़ाई किया करता था। उसे 10वीं में 97.4 प्रतिशत अंक मिले थे। इस साल 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। चिकित्सक डॉ. देवाशीष बनर्जी व शिक्षिका बबीता बनर्जी के होनहार पुत्र आरुष को खगोलीय विज्ञान, शतरंज, वॉलीबॉल आदि खेल में भी काफी रुचि है। आरुष ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी मेहनत के साथ-साथ अपने माता-पिता और विद्यालय के शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया है। वह इंडियन ओलंपियाड क्वालीफायर इन मैथेमेटिक्स (आईओक्यूएम) और खगोलिकी (एस्ट्रोनॉम...