गुड़गांव, अक्टूबर 9 -- गुरुग्राम। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने मंगलवार को अपने ही मकान की दूसरी मंजिल पर खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शुभम मीणा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से राजस्थान के अलवर जिले के दौराला गांव के निवासी थे। वह इंफोसिस कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे और उनका वार्षिक पैकेज करीब 20 लाख रुपये बताया जा रहा है। पुलिस जांच में सामने आया कि शुभम ने मई में दिल्ली की युवती से प्रेम विवाह किया था। उनकी पत्नी भी एक एमएनसी में कार्यरत हैं और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। शुभम पत्नी के साथ भोंडसी क्षेत्र की माता कॉलोनी के पास अपने घर में रह रहे थे। वर्क फ्रॉम होम के चलते वह अधिकतर समय घर से ही काम कर रहे थे। मंगलवार को द...