फरीदाबाद, जनवरी 14 -- पलवल, संवाददाता। सैलून संचालक की मौत के मामले में मानवाधिकार आयोग की एसआईटी (स्पेशल इंवेस्टीगेशन टीम) ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की जांच में युवक की मौत को नशे की ओवरडोज से होना बताया गया था, लेकिन एसआईटी की जांच में यह मामला हत्या का निकला है। इससे पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो गए हैं। इस खुलासे के बाद कैंप थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को नामजद कर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अलीगढ़ यूपी के घरबरा गांव निवासी सैफ फिलहाल पलवल के राजीव नगर में रहते हैं। उन्होंने कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि उनका 25 वर्षीय भाई आजाद उर्फ नन्हे होडल में सैलून चलाता था। 13 मई 2024 को आजाद उनसे मिलने पलवल आया था और शाम को वापस चला गया। अगले दिन, 14 मई की सुबह पुलिस ने उसे सूचना दी थी कि आजाद का शव जिला नाग...