रिषिकेष, अक्टूबर 2 -- हिंदू शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने तिलक रोड पर खुल रहे एक ब्रांडेड कंपनी के सैलून की ओपनिंग पर धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने शीघ्र ही ऋषिकेश में यह सैलून बंद नहीं होने पर व्यापक आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। गुरुवार को तिलक रोड पर खुल रहे सैलून के विरोध संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे, तो संचालक सैलून को बंद कर चला गया। हिन्दू शक्ति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र भटनागर ने दावा किया कि इस तरह के सैलून अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बन रहे हैं। उन्होंने सैलून कर्मियों पर महिलाओं का ब्रेन वॉश करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके चलते ही ऐसे सैलून बंद कराने के लिए संगठन आगे आया है। वहीं, बारबर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद कुमार चंदेल ने साफ कर दिया है कि इस प्रकार के सैलून के पक्ष ने नहीं हैं। प्रदर्शन में स्वाभिमान मोर्चे से ज...