आगरा, अगस्त 30 -- सैलून प्रबंधक प्रदीप पचौरी ने कर्मचारी समीर आलम पर कैश काउंटर से 1.7 लाख रुपये चोरी करने का आरोप लगाया है और थाना हरी पर्वत में मुकदमा दर्ज कराया है। समीर आलम, जो कई महीनों से सैलून में काम कर रहा था, 19 अगस्त सुबह 9 बजे चोरी को अंजाम देने के बाद फरार हो गया। घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। आसपास तलाश के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला और मोबाइल से भी संपर्क नहीं हो पाया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...