समस्तीपुर, जनवरी 1 -- पूसा। नव वर्ष का पहला दिन पूसा सैलानियों की भीड से गुलजार रहा। क्या बच्चे और युवा सभी पर नव वर्ष का जूनुन साफ झलक रहा था। हाथों में मोबाईल, बैलून और जुबां पर हैप्पी न्यू ईयर। इस दौरान जिसे जहां जगह मिली, लोगों ने अपनी चादर बिछा दी और व्यंजनो का आनंद लेते रहे। इस दौरान आगंतुक विवि की अदभूत छंटा को अपने मोबाईल के कैमरे में कैद करने में जुटे रहे। तो युवा पीढ़ी धुन पर थिड़कते रहे। इसमें मौसम ने भी खूब साथ दिया। सुबह से निकली धूप लोगों को पूसा आने के लिए आकर्षित कर रही थी। प्रायः लोगों के वाहन पूसा विवि की ओर मुड़ रही थी। इस दौरान ट्रैफिक नियंत्रण करना काफी मुश्किल था। सड़क को वन व करने के बाबजूद पूसा बाजार से लेकर हरपुर चौक के बीच छोटे-बड़े वाहनों का काफिला की आवाजाही लगातार जारी रही। विवि के बाहरी ट्रैफिक नियंत्रण की जिम्मेव...