पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पूरनपुर। छुट्टी के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैलानियों की खासी भीड़ देखने को मिली। मुस्तफाबाद और बाइफरकेशन सुबह से ही पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई। जंगल सफारी के लिए पहुंचे सैलानियों में खासा उत्साह नजर आया। गुरुवार को बडा दिन का स्कूलों में अवकाश था। छुट्टी के कारण जंगल की सैर करने के लिए काफी संख्या में लोग मुस्तफाबाद पहुंच गए। यहां पर सैलानियों की काफी रौनक देखने को मिली। इसके अलावा बाइफरकेशन में भी काफी लोगों की आवाजाही रही। पर्यटकों की बढ़ती संख्या के सफारी वाहनों की कतारें लगती रहीं। परिवार के साथ पहुंचे सैलानियों ने जंगल की हरियाली, पक्षियों और वन्यजीवों की झलक का आनंद लिया। ठंड के मौसम और अवकाश के चलते पीटीआर में दिनभर चहल-पहल बनी रही। रेंजर महोफ सहेंद्र यादव ने बताया कि छुट्टी के चलते पीलीभीत टाइगर रिजर्व...