रिषिकेष, नवम्बर 15 -- राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज के गेट सैलानियों के लिए खुल गए हैं। शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद वार्डन सरिता भट्ट ने रिबन काटकर जीप सफारी मार्ग का शुभारंभ किया। वार्डन सरिता भट्ट ने कहा कि हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग से सटे होने के कारण मोतीचूर रेंज में पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं। मोतीचूर रेंज में जैव विविधता के साथी बड़ी संख्या में वन्यजीवों के दीदार होते हैं। इनमें हाथी, हिरण, सांभर, सूअर, गुलदार आदि वन्य जीव अक्सर पर्यटकों को दिखाई देते हैं। शनिवार सुबह तीन वाहनों में कुल सात पर्यटक जीप सफारी के लिए मोतीचूर रेंज पहुंचे। इस मौके पर रेंजर महेश सेमवाल, एसपी जखमोला, दिनेश डुंगरियाल, अनिल कुमार, मनोज चौहान, आशीष गौड़, सीमा कुकरेती, मनोज किशोर, देवांशु, प्रशांत रावत आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...