बांका, दिसम्बर 10 -- बांका, नगर प्रतिनिधि। जिले के प्राकृतिक सौंदर्य की पहचान बन चुका ओढ़नी डैम इन दिनों सैलानियों की आवाजाही से खासा गुलज़ार है। ठंड बढ़ते ही यह पर्यटन स्थल एक बार फिर रौनक से भर उठा है। सुबह की हल्की धूप और शाम की गुलाबी ठंडक के बीच यहां का मौसम ऐसा आनंददायक होता है कि पर्यटक खुद को डैम की वादियों तक खिंचा चला आने से रोक नहीं पाते। साल के अंत में पिछले दो हफ्तों से यहां पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।ओढ़नी डैम बांका के उन चुनिंदा स्थानों में है, जहाँ प्रकृति अपनी सबसे आकर्षक छवि में नजर आती है। नीले पानी का विस्तार, चारों ओर पहाड़ी हरियाली, शांत वातावरण, दूर तक फैले आसमान और प्राकृतिक पगडंडियों पर टहलते युवा। यही वजह है कि यह स्थान न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि आसपास के जिलों से आने वाले सैलानियों के ...