रामगढ़, सितम्बर 22 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल की केदला वाशरी से सैलरी का पानी बहने से चुटूवा नदी का पानी काला हो गया। इस संबंध में बसंतपुर गांव के सोहन महतो, श्यामदेव गंझू, लखन विश्वकर्मा, शिवा गंझू, निर्मल महतो, सुरेश गंझू, सुखलाल महतो, संतोष गंझू आदि लोगों ने बताया कि चुटूवा नदी दर्जनों गांव के लोगों के लिए जीवन रेखा है। इस नदी के किनारे बसने वाले बसंतपुर, पचंडा, जितराटोंगरी, इचाकडीह, हुरदाग, रहावन, लइयो, ढोठाटांड़ सहित कई अन्य गांव के हजारों लोग इस पर आश्रित हैं। इस नदी के पानी से खेती-बाड़ी से लेकर नहाने धोने और जानवरों को पानी पीलाने के लिए इसका उपयोग करते हैं। लेकिन नदी का पानी प्रदुषित होने से इस पर आश्रित सभी गांव के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हलांकी नदी में सैलरी पानी का बहाव कुछ घंटो तक ही रहा। केदला वाशरी पीओ...