लखनऊ, नवम्बर 25 -- मोहनलालगंज। दहियर गांव निवासी बुजुर्ग गयादीन 22 नवंबर की सुबह सैर पर निकले थे तभी दबंगों ने बेरहमी से उनकी पिटाई कर दी। पिटाई से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे बेटे ने पिता को सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा देख ऑटो से सीएचससी मोहनलालगंज ले गया। डॉक्टरों ने वहां से वृद्ध की हालत नाजुक होने पर एपेक्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। पीड़ित के बेटे अंकित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, गयादीन की गांव के युवक और उसके साथी ने किसी विवाद को लेकर पिटाई कर दी। कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे उनके पुत्र अंकित ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया। होश आने पर गयादीन ने बताया कि गांव के युवक ने अज्ञात साथी के साथ मिलकर हमला किया, जिससे उनके गले सहित शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। एसएचओ ...