औरंगाबाद, जुलाई 11 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। कासमा थाना क्षेत्र के मियां बिगहा निवासी 35 वर्षीय मो. सरफराज की सैर के दौरान अचानक चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उनकी सांसें थम गईं। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि मो. सरफराज एक पुल निर्माण कंपनी में वेल्डिंग का काम करते थे। परिजनों ने इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...