बेगुसराय, मई 19 -- बीहट। बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप ने वाहन पड़ाव सैरात वसूली पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी है। बीहट नप कार्यालय से पत्रांक 502 दिनांक 19 मई को निकले आदेश के आलोक में कार्यपालक अधिकारी ने बैरियर वसूली का वाहन चालकों व मालिकों के द्वारा विरोध किये जाने के कारण वाहन पड़ाव बनने तथा बुनियादी सुविधा उपलब्ध होने तक सैरात वसूली पर रोक लगा दी गई है। कार्यपालक के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि वाहन पड़ाव तथा पड़ाव में पेयजल, शौचाालय आदि बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने के बाद ही बैरियर वसूली संबंधी कोई भी अग्रेतर कारवाई शुरू की जायेगी। संवेदक द्वारा निर्धारित अवधि हेतु किये गये शुल्क का भुगतान का समायोजन अनुपातिक रूप से राशि वापसी अथवा समय अवधि विस्तार के माध्यम से किया जायेगा। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स...