गाजीपुर, फरवरी 16 -- सैदपुर। नगर के तहसील परिसर स्थित सैय्यद बाबा के दरगाह पर 16 वॉ वार्षिक उर्स रविवार को अकीदत के साथ मनाया गया। इस मौके पर नगर सहित आसपास से आए श्रद्धालुओं ने दरगाह की जियारत कर हाजिरी लगाई। वही इस मौके पर नमाज के बाद मौलाना की मौजूदगी में सैकड़ों की संख्या में अकीदतमंदों ने बाबा की मजार पर चादरपोशी कर फातिहा पढ़ा। इस मौके पर महिलाओं व पुरुषों ने नगर की सलामती के लिए दुआएं मांगी गई। इसके बाद हर वर्ष की भाती देर शाम तक भव्य भण्डारे का आयोजन किया गया। इस दौरान अंजनी श्रीवास्तव, पप्पू यादव, सभासद सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...