रुडकी, जनवरी 11 -- भारतीय जनता पार्टी के संगठन को मजबूती देते हुए नगला इमरती निवासी सैय्यद अली ने सैकड़ों समर्थकों के साथ औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनीस गौड़ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने सैय्यद अली का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण अल्पसंख्यक समाज का भाजपा के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है। सैय्यद अली ने कहा कि वे भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए हैं और पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ संगठन के लिए कार्य करेंगे। कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि अल्पसंख्यक...