नई दिल्ली, अगस्त 6 -- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज के बाद कई वीडियोज आए जिसमें दर्शक रोते दिखे। कोई ड्रिप लगाकर पहुंचा तो कोई बेहोश देखा। मोहित सूरी कुछ वक्त पहले बोल चुके हैं कि फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिला वो असली था। हालांकि मूवी में अहान पांडे के पिता बने वरुण बडोला का कुछ और ही कहना है। उन्होंने लोगों के रिएक्शन वाली वायरल रील्स का मजाक उड़ाया है।नहीं लगा था इतनी हिट होगी वरुण बडोला फिल्म में अहान पांडे के पिता बने हैं। इंडियन एक्सप्रेस स्क्रीन से बातचीत के दौरान वह बोले, 'जब हम फिल्म में का कर रहे थे तो नहीं पता था कि इतनी बड़ी हो जाएगी। सबको लगा था कि कम से कम प्रोडक्शन की लागत तो निकल आनी चाहिए। लेकिन रिलीज के तीसरे दिन बाद, फिल्म ने ज...