नई दिल्ली, अगस्त 13 -- बिग बॉस फेम ईशा मालवीय शो के बाद से छाई हुई हैं। उनके गाने रिलीज होते ही हिट हो जाते हैं। अब कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि ईशा को हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा के लिए चुना गया था, लेकिन एक्ट्रेस को फिर अनीत पड्डा ने रिप्लेस कर दिया। अब इन खबरों पर ईशा का रिएक्शन आया है। ईशा ने कहा मूवी तक बात पहुंच गई और मुझे ही नहीं पता।क्या बोलीं ईशा ईशा ने दरअसल, उस पोस्ट को शेयर किया है जिसमें बताया गया कि ईशा, सैयारा की पहली च्वाइस थी। इस पोस्ट को शेयर कर ईशा ने लिखा, 'क्या हो गया है मीडिया पेज को। प्लीज ऐसी फेक न्यूज को मत फैलाओ। मूवी तक बात पहुंच गई और मुझे ही नहीं पता।'ईशा का हिट गाना शेकी बता दें कि कुछ दिनों पहले ईशा का गाना शेकी-शेकी रिलीज हुआ था जो काफि हिट रहा। इसके डांस स्टेप्स भी काफी वायरल हुए थे। वहीं उससे पहले ई...