नई दिल्ली, जुलाई 23 -- मोहित सूरी की फिल्म सैयारा की एक्ट्रेस अनीत पड्डा नैशनल क्रश बन चुकी हैं। उनकी क्यूटनेस और एक्टिंग दोनों की तारीफ हो रही हैं। अब मोहित सूरी ने उनकी और अहान पांडे की कास्टिंग से जुड़ी मजेदार स्टोरी बताई है। मोहित ने बताया कि अनीत को चुनने की क्या वजह थी। साथ ही अहान को देखकर शुरुआत में उन्हें डाउट था। हालांकि समय बिताया तो लगा कि वह परफेक्ट हैं।पहले समझ नहीं आए मोहित सूरी बॉलीवुड हंगामा से बात कर रहे थे। उन्होंने फिल्म की कास्टिंग के बारे में भी चर्चा की। वह बताते हैं कि अहान से उनको आदित्य चोपड़ा ने मिलवाया था। जब वह मिले तो उन्हें शुरू में नहीं लगा था अहान में वो कैरेक्टर है जो मोहित चाहते थे। हालांकि उनके साथ वक्त बिताकर समझ आया कि अहान में वो गुण हैं जो मोहित तलाश रहे थे। अनीत को फिल्म में लेने के बारे में उन्हों...