कौशाम्बी, जुलाई 20 -- ट्रेन से गिरकर शनिवार की रात युवक की मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजन बिलखते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बालीपुर टाटा गांव निवासी मंगलेश कुमार गुप्ता (40) पुत्र हजारी प्रसाद गुप्ता कानपुर में रहकर निजी कंपनी में काम करता था। बड़े भाई रवि प्रकाश गुप्ता के मुताबिक, शनिवार रात वह कानपुर से पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन से घर आ रहा था। रविवार भोर चरवा थाना क्षेत्र के सैयद सरावां गांव के समीप अचानक ट्रेन से गिर गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आधार कार्ड से शव की शिनाख्त कर परिजनों को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस संबंध में इंस्पेक्टर महेश स...