गिरडीह, अक्टूबर 7 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। करहरबारी नावाटांड़ स्थित हजरत शेख सैयद सादिक अली शाह तैफरी की मजार पर 62वां सालाना उर्स मुबारक 10 अक्तूबर से शुरू होगा, जो 14 अक्तूबर तक चलेगा। सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए मजार शरीफ की कमेटी ने कहा कि 62वां सालाना उर्स इस बार भव्य तरीके से आयोजित होगा। उर्स के मौके पर आयोजित प्रोग्राम में मशहूर कव्वाल शरीक होंगे। इनमें अशोक जख्मी, रीना परवीन, चांद हसन वारसी, उस्ताद चांद कादरी आएंगे। प्रेसवार्ता में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मुमताज अंसारी, सदर मो. अताउर्रहमान उर्फ बाबू, सेक्रेटरी अख्तर अंसारी, खजांची मकसूद फरीदी, खादिम अब्दुल जब्बार, गद्दीनशीन शेख इम्तियाज अली, आमिर अली, मो. आफताब, मो. मुस्ताक आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...