मुजफ्फरपुर, मई 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थानाक्षेत्र के सोनबरसा चौक स्थित मजारशरीफ पर शनिवार को सैयद शाह जाकरिया वारसी का 83वां उर्स मनाया गया। आयोजक अकबर वारशी ने बताया कि उर्स के मौके पर क्षेत्र के अलावा दूर-दूर से बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने मजारशरीफ पर चादरपोशी की तथा अपनों के लिए दुआएं मांगी। सुबह में चादरपोशी की गई और रात में महफिल-ए-शमा का आयोजन किया गया। प्रख्यात कव्वाल मोइन निजामी एवं असलम निजामी ने अपने कव्वाल से समा बांध दिया। सारी रात लोगों ने कव्वाली का आनंद उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...