जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न सोमवार को जमशेदपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी की विजेता ट्रॉफी को विशेष रूप से रांची से जमशेदपुर स्थित जेएससीए कार्यालय लाया गया, जहां इसे देखने के लिए खेल प्रेमियों और सदस्यों की भारी भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम के दौरान उस समय उत्साह चरम पर पहुंच गया, जब जेएससीए के सचिव सौरभ तिवारी स्वयं विजेता ट्रॉफी लेकर मंच पर पहुंचे। ट्रॉफी के मंच पर आते ही पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। इस अवसर पर वर्तमान और पूर्व खिलाड़ियों के साथ पदाधिकारियों ने ट्रॉफी के साथ तस्वीरें खिंचवाईं। विशेष रूप से युवा खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया, जिन्होंने इस जीत को अपने करियर के लिए बड़ी प्रेरणा बताया। मौके पर मौजूद जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ...