जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। जिला क्रिकेट संघ जामताड़ा में सोमवार को बीसीसीआई की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के आगमन पर जश्न का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सुबह 11:30 बजे जेएससीए के मैनेजिंग कमेटी सदस्य उत्तम विश्वास द्वारा ट्रॉफी जिला में लाकर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों को सौंपी गई। ट्रॉफी को सबसे पहले उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत किया गया। उन्होने इसे गर्व भरा क्षण बताते हुए झारखंड टीम के सभी सदस्यों और जामताड़ा जिला क्रिकेट संघ को बधाई दी। इसके बाद ट्रॉफी को जिला क्रिकेट संघ के आउटडोर स्टेडियम में ले जाया गया। जहां जेडीसीए अकैडमी के खिलाड़ी, अंडर-19 टीम के सदस्य और समस्त क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इसका स्वागत करने के लिए उपस्थित थे...