लखीमपुरखीरी, मई 5 -- हज़रत सैयद मतीन मियां का दो दिवसीय सालाना उर्स अकीदत व एहतराम से मनाया गया। इस मौके पर अकीदतमंदों ने मज़ार पर चादरें चढ़ाई और मन्नतें मांगी। दरगाह शरीफ परिसर में हुए उर्स के आयोजन में अन्य खानकाहों के लोगों ने भी शिरकत की। अकीदतमंदों ने जहां अपने लिए मन्नतें मांगी वहीं मुल्क की खुशहाली की दुआएं मांगी। उर्स के पहले दिन सुबह कुरआन ख्वानी और शाम को दरगाह परिसर में कई आयोजन हुए। रातभर आस्ताने पर महफिले समां का आयोजन चलता रहा। कव्वालों ने सूफियाना कलाम पेश किए। आस्ताने के सज्जादा नशीन सैयद मिनहाज मियां उर्स के तमाम कार्यक्रमों में मौजूद रहे। उर्स के दूसरे दिन कुरआन ख्वानी के बाद कव्वाली की महफ़िल हुई। दोपहर में हज़रत मतीन मियां का कुल शरीफ़ संपन्न हुआ। इस मौके पर सैयद मुमताज़ मियां भी मौजूद रहे। उर्स के समापन पर मुल्क की सलामती औ...