बदायूं, जून 8 -- बदायूं। शहर की मस्जिदुल मुत्तकीन सैयदबाड़ा में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई। जिसमें शिया समुदाय के लोग शामिल हुए। सुबह नौ बजे शुरू हुई विशेष नमाज़ की इमामत मौलाना काशिफ जैदी ने की। नमाज के बाद मौलाना ज़ैदी ने कहा कि ईद उल अजहा का पैगाम त्याग, भक्ति और अल्लाह की राह में हर चीज कुर्बान कर देने की प्रेरणा देता है। मौलाना ने मुल्क और कौम की सलामती, भाईचारे और अमनचैन की दुआ भी कराई। इस मौके पर शिया तंजीमुल मोमिनीन कमेटी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिनमें सदर अनवर आलम, सेक्रेटरी जाबिर जैदी, नायब सदर जावेद अब्बास, जरार हैदर और कैशियर डॉ. अमीर हसन आब्दी एवं ज़ैनुल इबा ज़ैदी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...